Team India ने पाकिस्तान को दिया 182 रनों का टारगेट, कोहली ने खेली शानदार पारी

Team India

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आए जहां भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है. देखा जाए तो इस मुकाबले में देखते ही देखते किस प्रकार टीम इंडिया (Team India) धीरे-धीरे धाराशाई होने लगी यह बिल्कुल भी पता नहीं चला. यही वजह है कि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ वह मनचाहा रिकॉर्ड नहीं बन पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी. दरअसल इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज ने शुरू में शानदार पारी खेली लेकिन कुछ ही रन बनाकर आउट हो गए.

ओपनिंग बल्लेबाज नहीं कर पाए कमाल

टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन वह क्रीज पर टिक नहीं पाए. एक तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा जिन्होंने केवल 28 रन बनाए. वही इसके तुरंत बाद केएल राहुल भी 28 रन बनाकर चलते बने जिसके बाद से देखा जाए तो विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाज कुछ गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए जहां इस बीच हार्दिक पांड्या ने काफी निराश किया जो बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए.

विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी के वक्त विराट कोहली इस मुकाबले में एक अहम रोल अदा करते नजर आए जहां सभी स्टार बल्लेबाज के आउट हो जाने के बाद विराट कोहली क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि आखरी में 1 गेंद शेष रहते हुए वह रन आउट हो गए. इसके बावजूद विराट कोहली ने अपना काम कर दिया.

यह भी पढ़ें-  Hardik Pandya हुए शून्य पर आउट, हुड्डा भी नहीं दिखा पाए कमाल, अब भारत को कोहली से उम्मीदें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *