Team India को पाकिस्तान ने दिया 148 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल आते हुए आउट

Team India

Team India को पाकिस्तान ने दिया 148 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल आते हुए आउट

आज एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है जहां सबसे पहले टॉस जीतते हुए टीम इंडिया ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इस तरह पाकिस्तान की टीम 20 ओवर का खेल खत्म होने से पहले ही ढेर हो गई. ऐसे में यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) की रणनीति कहीं ना कहीं काम आ रही है जहां इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 148 रनों का लक्ष्य दिया है जहां कुछ ही समय में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरेगी.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का नहीं चला बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हुए जहां पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज एक अच्छी पारी नहीं खेल पाया. केवल मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. वहीं अंत में शाहनवाज दहानी ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) के सामने पाकिस्तान की टीम 147 रन बना पाई. देखा जाए तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह पाकिस्तान पर हावी नजर आए जहां सबसे ज्यादा भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए और हार्दिक पांड्या को तीन विकेट हासिल हुए.

खास रणनीति के साथ उतरी Team India

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साफ तौर पर देखने को मिला कि टीम इंडिया (Team India) एक अलग रणनीति के साथ उतरी जहां लगातार टीम इंडिया ने शॉर्ट बॉल फेंकी. पाकिस्तान के शुरुआती पांच विकेट शॉर्ट बॉल पर ही गिरे जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 10 रन, फखर ज़मान 10 रन, इफ्तिखार अहमद 28 रन, खुश्दिल शाह 2 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya बने पाकिस्तान के लिए काल, एक ओवर में लिया 2 विकेट

पहले ही ओवर में केएल राहुल हुए आउट

टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है जहां टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए जहां बिना कोई खाता खोले केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौटे जिसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली इस वक्त बल्लेबाजी कर रहे है.

यह भी पढ़ें- पहले Bhuvneshwar Kumar और फिर अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान को दिया सातवां झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *