Team India के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर नहाने को लेकर बनाए गए नियम, पानी बचाने का किया आग्रह
Team India के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर नहाने को लेकर बनाए गए नियम, पानी बचाने का किया आग्रह
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज लिए टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है पहुंच चुकी है जहां पर टीम इंडिया के लिए नहाने को लेकर एक नया नियम बनाया गया है. नया नियम पानी को बचाने के लिए लाया गया है जिससे पानी की ज्यादा बर्बादी नहीं होगी. टीम इंडिया (Team India) के पूल सेशन में भी कटौती की गई है जहां बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नहाने को लेकर कुछ इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
बीसीसीआई ने की खास अपील
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए एक खास नियम बनाया है. जिम्बाब्वे का हरारे जल संकट से जूझ रहा है और यहां पर पानी की कमी हो गई है. लोगों को पानी के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इस वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों से पानी बचाने का आग्रह किया है. बीसीसीआई द्वारा बताया गया है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को नहाने के दौरान पानी का कम इस्तेमाल करना होगा.
कई बार टीम इंडिया को हुई परेशानी
यह कोई पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया किसी दौरे पर गई हो और वहां पर पानी की दिक्कत आई हो. इससे पहले भी भारतीय टीम (Team India) को विदेशी दौरे पर पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. साल 2016 में भी जब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी तब कुछ इस तरह का नजारा था. उस वक्त टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी थी वहां पीने के पानी की काफी दिक्कत हो गई थी. यही वजह है कि टीम इंडिया को पहले से ही आगाह किया गया है.
सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में केएल राहुल, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को जगह मिली है.
यह भी पढ़ें- Team India के लिए आसान नहीं होगी जिंबाब्वे सीरीज, आज इन 4 खिलाड़ियों पर रखनी होगी नजर