जिंबाब्वे दौरे पर Team India के कप्तान के साथ बदले गए कोच
एक तरफ टीम इंडिया (Team India) में अलग-अलग कप्तान बदलने का दौर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत और जिंबाब्वे के बीच जो सीरीज होने वाली है उसमें अब टीम इंडिया के कोच को भी बदला गया है. दरअसल 18 अगस्त से शुरू हो रहे भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर पहले ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान को बदला गया जहां अब सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद नहीं होंगे जहां जिंबाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ जाएंगे.
इस वजह से लिया गया फैसला
दरअसल कुछ समय में एशिया कप का आयोजन होना है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप के लिए यूएई यात्रा करना है जिसके मद्देनजर नियमित कोच राहुल द्रविड़ उस टीम के साथ यात्रा करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि जिंबाब्वे दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच रहेंगे. आपको बता दें कि भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है जो 18, 20 और 22 अगस्त को होना है. वही 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है.
केएल राहुल होंगे कप्तान
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की तरफ से शिखर धवन को पहले कप्तान बनाया गया था लेकिन अब केएलल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं जिसके बाद उन्हें कप्तानी सौंप दी गई है. वही इस सीरीज में केएल राहुल भी फिट होने के बाद खेलते हुए नजर आएगे. वहीं अब शिखर धवन उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे. आपको बता दें कि केएल राहुल बीते कई समय से अपनी चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर थे जहां ठीक होते ही वह कोरोना की चपेट में आ गए जिस वजह से उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ा.
सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को जगह मिली है.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढी़ मुसीबत