Team India ने 23 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती, हरमनप्रीत ने किया कमाल
Team India ने 23 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती, हरमनप्रीत ने किया कमाल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को हराते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक कप्तानी पारी खेलकर हर किसी को चौका दिया. सबसे खास बात तो यह है कि टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड की सरजमीं पर 23 साल बाद वनडे सीरीज में जीत मिली है. इससे पहले 1999 में अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
इंग्लैंड के सामने खेलते हुए दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट खोकर 333 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसमें अकेले टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 143 रन की पारी केवल 111 गेंदों पर खेली. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट में पांचवा शतक लगाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट हो गई. इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में वनडे मैच में शतक लगाने वाली एशिया की पहली कप्तान बन चुकी है. वही इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई उपलब्धि हासिल की.
यह भी पढ़ें- Team India के हार पर मजे लेना पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर पड़ा भारी
Team India के सामने पस्त हुई इंग्लैंड
इंग्लैंड के साथ इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के अलावा हरलीन देओल ने भी 58 रन की पारी खेली जिसमें दीप्ति शर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किए जिन्होंने 10 ओवर में 57 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके. वही हेमलता ने दो, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा को एक-एक सफलता मिली. यही वजह है कि ओवर खत्म होने से काफी समय पहले टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया और सीरीज पर कब्जा किया.
यह भी पढ़ें- हद्द हो गई, Hardik Pandya को पता ही नहीं कि कैसे हारे मैच, कहां हुई गलती
स्मृति मंधाना ने पूरे किए 3000 वनडे रन
इंग्लैंड के साथ हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करने वाली स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले के साथ एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है जहां स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर की 3000 रन पूरे कर लिए हैं और वह महिला वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन चुकी है. उनसे पहले मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने यह कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya ने एक पारी में धोनी से लेकर युवराज तक के रिकॉर्ड किए धराशायी