आज ही के दिन Team India ने जीता था 2007 मे वर्ल्ड कप, धोनी ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल
आज ही के दिन Team India ने जीता था 2007 मे वर्ल्ड कप, धोनी ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल
क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया (Team India) का कोई भी खिलाड़ी और फैंस आज के दिन को नहीं भूल सकते हैं क्योंकि आज के दिन साल 2007 में टीम इंडिया ने एक ऐसा इतिहास रचा था कि इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से भारत का नाम लिखा गया था और हमेशा के लिए यह दिन यादगार बन गया. उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत में यह मुकाम हासिल किया था जहां इस जीत के आज 15 साल हो चुके हैं.
जब भारत और पाकिस्तान था आमने- सामने
साल 2007 को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक तरफ चोट की वजह से मैच से गायब थे तो वहीं दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ रही थी जहां भारत ने अपने शुरुआती विकेट बहुत जल्दी खो दिए लेकिन गौतम गंभीर ने 75 रन की पारी खेलकर इस मैच में जान डाल दी जहां आंखिर में रोहित शर्मा ने 30 रन की पारी खेलते हुए पाकिस्तान के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा जहां इसके बाद जो हुआ वह किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के सामने ग्रीन की ये गलती ऑस्ट्रेलिया को पड़ी महंगी, आगे जो हुआ वो खुद देख लीजिए
धोनी की इस चतुराई ने बदला खेल
टीम इंडिया (Team India) द्वारा मिले इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम बहुत ही आसानी से चेज कर रही थी और टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ने भले ही पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाजों को आउट कर दिया लेकिन उस वक्त मिस्बाह भारत के लिए मुसीबत बने हुए थे जो पाकिस्तान को मैच जिताने की कसम खा चुके थे और आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रनों की जरूरत थी तब धोनी ने जोगेंद्र शर्मा के हाथों में गेंद थमाई और फिर इस ओवर में मिस्बाह 1 छक्का लगाने के बाद श्रीसंत के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद टीम इंडिया ने 24 साल की इस सूखे को खत्म किया और टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम दर्ज किया.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने तोड़ा क्रिस गेल सहित इन सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड
अब रोहित शर्मा से है उम्मीदें
साल 2007 से पहले टीम इंडिया (Team India) ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्वकप पर कब्जा किया था जहां एक बार फिर से रोहित शर्मा से इसी तरह के चमत्कार की उम्मीद की जा रही है क्योंकि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पास टी-20 वर्ल्ड कप छोड़कर कोई और सपना नहीं है जिसकी शुरुआत अगले महीने से होने वाली है.
यह भी पढ़ें- 5 साल बाद Australia को अपने घर में टीम इंडिया नें दी है मात, अब सीरीज पर नजर
OTD #RohitSharma𓃵 played one of the most underrated innings of all time 30*(16) and took india to a respectful total in the 2007 world cup final 🏆pic.twitter.com/bMzLjaUuZf
— crickaddict45 (@crickaddict45) September 23, 2022
The winning moment in the 2007 T20 World Cup final – it gives goosebumps every single time. pic.twitter.com/ZWXzI68spf
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2022