Suryakumar Yadav टेस्ट में कामयाब होंगे इस बात की नहीं है कोई गारंटी, इस करीबी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav टेस्ट में कामयाब होंगे इस बात की नहीं है कोई गारंटी, इस करीबी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी-20 फॉर्मेट में जिस तरह अपना धाकड़ प्रदर्शन दिखाया है उससे उन्होंने नंबर चार पर अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन इस वक्त सबसे बड़े चर्चा का विषय यह है कि क्या टेस्ट फॉर्मेट में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का यही शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बात को लेकर चर्चा अब और तेजी से शुरू हो चुकी है क्योंकि कुछ ही दिनों में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

टेस्ट फॉरमेट को लेकर नहीं है कोई गारंटी

इस वक्त टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा जो अपनी सर्जरी के बाद अभी ब्रेक पर चल रहे हैं. उनकी जगह बांग्लादेश दौरे पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट सीरीज में चुना गया है. जहां अब सूर्यकुमार यादव के साथ मुंबई की टीम में खेल चुके विनायक माने ने सूर्यकुमार के बारे में एक बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जो सूर्यकुमार यादव को शुरुआती दिनों से जानते हैं. जब वह अंडर-19 में खेलते थे.

उन्होने बताया कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टेस्ट क्रिकेट में कामयाब होंगे या नहीं लेकिन जिस तरह वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उससे अच्छी ही उम्मीद की जा सकती है.

Suryakumar Yadav यह साल रहा शानदार

देखा जाए तो यह साल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए काफी शानदार रहा जिन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से खूब तहलका मचाया. यही वजह है कि अब इस फॉर्मेट में भी इस खिलाड़ी से उम्मीदें बढ़ चुकी है.

यह भी पढ़ें- बिहार के लाल Mukesh Kumar के साथ लगातार टीम इंडिया में हो रही नाइंसाफी, सेलेक्टर्स को इस होनहार का टैलेंट क्यों नहीं दिख रहा?

खिलाड़ियों का हो चुका है ऐलान

दरअसल 30 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होना है जहां स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर सूर्य कुमार यादव और सौरव कुमार टीम इंडिया का हिस्सा होंगे जहां बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जिसमें कई नए चेहरे खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट खेलते हुए इन 5 Cricketers ने बदल लिया अपना धर्म, लिस्ट में भारत का एक खिलाड़ी भी शामिल