Team India की स्टार क्रिकेटर तानिया भाटिया के होटल रूम से हुई चोरी
Team India की स्टार क्रिकेटर तानिया भाटिया के होटल रूम से हुई चोरी
टीम इंडिया (Team India) की स्टार विकेटकीपर महिला बल्लेबाज तानिया भाटिया जब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खत्म करके भारत लौट रही थी, उस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसकी शायद कोई उम्मीद नहीं कर सकता है. लंदन के एक होटल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस खिलाड़ी के साथ लूट की वारदात हुई जिसमें उनके कई जरूरी सामान गायब है जहां इस वक्त इस घटना के बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है.
ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी
टीम इंडिया (Team India) की स्टार खिलाड़ी तानिया भाटिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मैरियट होटल मैडा वेले में रहने के दौरान उनके साथ लूटपाट की गई जो प्रबंधन से हैरान और निराश है. उन्होंने लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी के रूप में हाल के प्रवास के दौरान किसी ने मेरे कमरे में प्रवेश किया और कैश, कार्ड, घड़ियां और ज्वेलरी के साथ मेरा बैग चुरा लिया इतना असुरक्षित.
यह भी पढ़ें- ‘तुझे पता नहीं है तूने क्या किया है’, Rohit Sharma ने पंत से आखिर ऐसा क्यों कहा?
2/2 Hoping for a quick investigation and resolution of this matter. Such lack of security at @ECB_cricket‘s preferred hotel partner is astounding. Hope they will take cognisance as well.@Marriott @BCCIWomen @BCCI
— Taniyaa Sapna Bhatia (@IamTaniyaBhatia) September 26, 2022
खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना आश्चर्यजनक
टीम इंडिया (Team India) की खिलाड़ी तानिया भाटिया ने एक अन्य ट्वीट में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि इस मामले की जांच और समाधान की उम्मीद है. ईसीबी के पसंदीदा होटल में सुरक्षा की कमी आश्चर्यजनक है. उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे जहां 24 वर्षीय टीम इंडिया (Team India) की इस खिलाड़ी की शिकायत पर होटल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जवाब दिया और लिखा कि हमें यह सुनकर खेद है. कृपया अपना नाम और ईमेल पता के अलावा अपने आरक्षण के विवरण को साझा करें ताकि हम इसकी जांच कर सके.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli से कराओ ओपनिंग और पंत को मौका दो तभी भारत जीतेगा वर्ल्डकप- मोंटी पनेसर
भारत ने इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच 3 मैचो की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में खेली गई थी जहां टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को हराते हुए 3-0 से क्लीनस्वीप किया और सीरीज पर कब्जा किया जहां इसी बीच तानिया भाटिया द्वारा इस तरह के मामले ने हर किसी को चौंका दिया है जहां अभी इस मामले में पूरी तरह से जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Video: एअरपोर्ट पर Team India को विरोध में उतरे फैंस, सूर्यकुमार ने संजू की फोटो दिखाकर किया शांत