Team India की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, ये 11 सूरमा दिलाएंगे भारत को जीत
Team India की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, ये 11 सूरमा दिलाएंगे भारत को जीत
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है जहां आज एक हाईवोल्टेज मुकाबले में ब्लू आर्मी अपने पुराने हार का बदला लेने उतरेगी. दरअसल यह काफी समय के बाद होगा जब भारत- पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे जिसके लिए दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी पूरी तरह उत्साहित है.
आज स्टेडियम में होगी खचाखच भीड़
एशिया कप का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 7:00 बजे होगा. आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी. दरअसल भारत- पाकिस्तान के मैच को लेकर लोगों में जो उत्साह नजर आ रहा है वैसे में साफ तौर पर यह माना जा रहा है कि आज स्टेडियम में लोगों की भीड़ पूरी तरह खचाखच रहने वाले हैं.
भारत की गेंदबाजी पर होगी सबकी नजर
एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए बॉलिंग कंबीनेशन को समझाना आसान नहीं होगा. पेसर के तौर पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को अंतिम ओवर में युवा अर्शदीप सिंह को साथ मिलना तय नजर आ रहा है. वहीं तीसरे पेसर की भूमिका ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निभाएंगे जबकि रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर एकादश में अपनी जगह बनाएंगे. अभी तक देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 9 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से टीम इंडिया (Team India) ने 7 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज भारत के पास इस बढ़त को हमेशा के लिए बरकरार रखने का एक खास मौका है.
ये होगी Team India की प्लेइंग इलेवन
भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और आवेश खान को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup: कोहली की वापसी और पाकिस्तान से बदला, आज होगा महा मुकाबला