Asia Cup में ये पांच गेंदबाज तय करेंगे भारत-पाकिस्तान की जीत
Asia Cup में ये पांच गेंदबाज तय करेंगे भारत-पाकिस्तान की जीत
27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत होने जा रही है जहां 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा. देखा जाए तो काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार किया जा रहा था जहां दोनों ही टीमें इस बार अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है. एक तरफ जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल जैसे बड़े गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी भी पाकिस्तान टीम से गायब रहेंगे. अभी देखा जाए तो दोनों में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी- अपनी टीम के लिए एशिया कप (Asia Cup) में जीत के हीरो साबित हो सकते हैं जिन पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी.
इस भारतीय गेंदबाज पर होगी सबकी नजर
एशिया कप (Asia Cup) में इस बार देखा जाए तो भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी क्योंकि उन्होंने अभी तक अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. ऐसे में यह उम्मीद है कि एशिया कप (Asia Cup) मे भी वह शानदार प्रदर्शन दिखाते नजर आएंगे. वही आपको बता दें कि बीते कई मुकाबले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं जिन्होंने अभी तक 72 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलते हुए 73 विकेट अपने नाम किया है जो पावर प्ले में सबसे शानदार गेंदबाज़ी करने में माहिर है. यही वजह है कि टीम इंडिया की जीत में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहने वाला है.
ये खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. सब अपनी- अपनी सही रणनीति के साथ इस बार शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं. देखा जाए तो दुश्मन्था चमीरा जो श्रीलंका के तेज गेंदबाज माने जाते हैं उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान बेहद ही शानदार प्रदर्शन करके हर किसी को चौंका दिया था. आपको बता दें कि यह श्रीलंकाई खिलाड़ी अभी तक 50 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें इनके नाम 48 विकेट है.
इसके अलावा देखा जाए तो बांग्लादेशी गेंदबाजों मुस्तफ़िज़ूर रहमान अपनी वेरिएशन के लिए खूब जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अभी तक 69 टी-20 मैच खेलते हुए 91 विकेट लिए हैं जो एशिया कप (Asia Cup) में बांग्लादेशी टीम के लिए एक मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Shaheen Afridi के बाहर होने पर वकार यूनिस और इरफान पठान में छिड़ी तीखी जंग
पाकिस्तान के पास है यह घातक गेंदबाज
एशिया कप (Asia Cup) से भले ही शाहीन अफरीदी चोट की वजह से बाहर हो गए हो लेकिन अभी भी 19 वर्षीय नसीम शाह के रूप में पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाज है जिन्होंने अभी तक कोई इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं खेला है लेकिन टेस्ट मैच में वह अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित कर चुके हैं. उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 33 विकेट अपने नाम किया है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अफगानिस्तान की टीम अपने युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है जिन्होंने 18 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें- Shaheen Afridi के बाहर होने पर वकार यूनिस और इरफान पठान में छिड़ी तीखी जंग