बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Team India के इन खिलाड़ियों पर मंडरा रहा खतरा, एक गलती बर्बाद कर देगी करियर

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Team India के इन खिलाड़ियों पर मंडरा रहा खतरा, एक गलती बर्बाद कर देगी करियर

हालहिं में भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के दौरे पर थी जहां उन्होंने तीन टी20 और 3 वनडे मुकाबलों का सीरीज खेला. जहां बारिस की वजह से टी20 सीरीज के दो मुकबले रद्द हुए और भारत ये सीरीज 1-0 से जीत गई, वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली भारत की वनडे टीम को बारिश के कारण दो मुकाबले रद्द होने के बाद वनडे सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरे का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला गया.

इसके बाद अब 4 दिसंबर से टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां पहुंचकर तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं लेकिन बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने लगा है और कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों की एक गलती भी उनके करियर को बर्बाद कर सकती है.

Team India के इन खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा

चेतेश्वर पुजारा

काफी समय के बाद अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने वाले चेतेश्वर पुजारा के पिछले कुछ मुकाबलों के टेस्ट फॉर्मेट में अगर उनका प्रदर्शन देखें तो वह बिल्कुल ही खराब रहा जिस वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन काउंटी चैंपियनशिप के जरिए उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में वापसी की लेकिन 2019 के बाद से ही यह देखा जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में एक भी शतक नहीं निकला है. अगर बांग्लादेश के खिलाफ भी यही स्थिति बनी रहती है तो फिर इनके करियर को खतरा हो सकता है.

उमेश यादव

शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में उमेश यादव ने अपनी वापसी कराई लेकिन धीरे-धीरे इनकी गेंदबाजी की धार कम होती गई. इस वजह से इन्हें मौके देने बंद हो चुके हैं. अभी उन्होंने पिछले 5 मुकाबले में केवल 3 विकेट हासिल किए हैं. यही वजह है कि इस खिलाड़ी के जगह लगातार टीम में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. अगर बांग्लादेश सीरीज में भी यही स्थिति रही तो उमेश यादव का हमेशा के लिए पत्ता कट सकता है.

कुलदीप यादव

बीते दिनों टीम इंडिया (Team India) को स्पिन गेंदबाजी में मजबूती दिलाने वाले कुलदीप यादव इस वक्त वह प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके लिए यह जाने जाते हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी को अब तक कुल 7 मैचों में मौके दिए गए जिसमें उन्होंने 26 विकेट हासिल किए. अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर इस खिलाड़ी की टीम में जगह पक्की हो सकती है.

यह भी पढ़ें- वायुसेना की नौकरी छोड़ यूपी का गेंदबाज Sourabh Kumar बांग्लादेश की धरती पर मचा रहा धमाल