Virat Kohli की शानदार वापसी से दहशत में है इंग्लैंड का ये खतरनाक गेंदबाज
Virat Kohli की शानदार वापसी से दहशत में है इंग्लैंड का ये खतरनाक गेंदबाज
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने अपने फॉर्म में वापसी करने के बाद अब तहलका मचाना शुरू कर दिया है. वह अब पहले से भी और ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं लेकिन इस वक्त हम विराट कोहली (Virat Kohli) के 1 सबसे बड़े प्रतिद्वंदी की बात कर रहे हैं जो इंग्लैंड का एक ऑफ स्पिन ऑलराउंडर है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ऑल राउंडर खिलाड़ी कोहली का फैन माना जाता था जो अब उनके प्रदर्शन से सबसे ज्यादा डरा हुआ है.
Virat Kohli का खेल देख डर गया है यह खिलाड़ी
हम इंग्लैंड के जिस ऑफ स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोईन अली है जो इस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे ज्यादा डरे हुए हैं. दरअसल इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को 10 बार आउट किया है लेकिन अब इन्हें इस बात का डर सता रहा है कि जिस तरह विराट कोहली अपने फॉर्म में वापसी करने के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वह आगे गेंदबाजों के लिए खतरा बन सकते है.
विराट की वापसी से दहशत में है यह खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी पर बयान देते हुए मोईन अली ने कहा कि,
‘विराट कोहली अब और भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं और आने वाले समय में हमें उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. कोहली जैसे शानदार खिलाड़ी को वापस इस तरह प्रदर्शन करते देखना बेहद ही शानदार है जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मैं उससे बहुत खुश हूं और यह एशिया कप में ही समझ आ गया था कि टी-20 वर्ल्ड कप में वह अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले हैं जहां कोहली ने अपने बल्ले से कई ऐसे धमाकेदार शॉट लगाए हैं जिसे देखकर गेंदबाज भी चौंक जाते हैं.’
यह भी पढ़ें- अगर Virat Kohli और Surykumar मे मुकाबला हो तो कौन जीतेगा? इस सवाल पर स्काई का मजेदार जवाब
भारत को बाहर करके बढा़ था कॉन्फिडेंस
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जब इंग्लैंड और भारत का आमना सामना हुआ तो यह मुकाबला बेहद ही रोचक और कांटे की टक्कर वाला माना जा रहा था लेकिन जब भारत को इंग्लैंड के हाथों हार मिली तो इस बात पर मोईन अली ने बताया कि उस वक्त हमारा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था क्योंकि जिस तरह विराट कोहली (Virat Kohli) और अन्य खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, वैसे में हमने इतनी आसानी से जीत की उम्मीद नहीं की थी.
यह भी पढ़ें- Team India के सेलेक्टर बनना चाहते हैं यह खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल है कई धुरंधर नाम