IND vs SA: रद्द हो सकता है आज गुहाटी का मैच, एक्सपर्ट ने दी ये बुरी खबर!

IND vs SA

IND vs SA: रद्द हो सकता है आज गुहाटी का मैच, एक्सपर्ट ने दी ये बुरी खबर!

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में होने वाला है जहां मुकाबले से पहले यह माना जा रहा है कि बारिश पूरे मजे को किरकिरा कर सकता है. पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत की यही कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज (IND vs SA) पर कब्जा करें. वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम की नजर इस सीरीज को जीतने और बराबरी करने की होगी. देखा जाए तो गुवाहाटी में आज मौसम बदला-बदला सा नजर आने वाला है जो दोनों टीमों के लिए खतरे की घंटी बन सकता है.

हाई स्कोरिंग नहीं है पिच

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं. इस पिच पर पहली पारी का स्कोर 127 जबकि दूसरी पारी में 118 है. यहां पर हाई स्कोर नहीं बनते हैं लेकिन यह गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं जहां बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो यहां पर पहले और दूसरी बार में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2-2 मैच जीते है.

मौसम बिगाड़ सकता है सारा खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में मौसम सारा खेल बिगाड़ सकता है. आज मौसम थोड़ा ठंडा रहने वाला है और आसमान में बादलों का ढ़काव भी देखने को मिलेगा. अगर मैच शुरू होने से पहले बारिश होती है तो फिर आज के मुकाबले में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस रोमांचक मैच का मजा बारिश कहीं किरकिरा ना करें.

यह भी पढ़ें- KL Rahul की वजह से रोहित शर्मा इन 4 युवा बल्लेबाजों का करियर कर रहें है बर्बाद

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं ये 3 शातिर कप्तान, एक तो दिला चूका है वर्ल्डकप