MS Dhoni के SA20 लीग खेलने को लेकर ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट

MS Dhoni के SA20 लीग खेलने को लेकर ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट

MS Dhoni के SA20 लीग खेलने को लेकर ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं. हाल में धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए थे. इन सबके बीच माही के साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में खेलने की अटकलें लगाई जा रही है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) भी चाहते हैं कि धोनी इस टी20 लीग में शिरकत करें.

साउथ अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान स्मिथ एसए20 के आयुक्त हैं. इस टूर्नामेंट की सभी छह टीम की मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह इसके बाद आईपीएल में खेल रहे हैं. आईपीएल में खेलने के कारण वह अभी विदेशी लीग में खेलने की योग्यता नहीं रखते हैं. एसए20 के पहले टूर्नामेंट में कोई भी भारतीय हिस्सा नहीं ले रहा है.

‘हम बीसीसीआई के फैसले का सम्मान करते हैं’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने सक्रिय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. स्मिथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘धोनी जैसे खिलाड़ियों का लीग में खेलना शानदार होगा. हम बीसीसीआई के फैसले का सम्मान करते हैं. हमारे उनके साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते हैं और हम नियमित तौर पर उनसे बात करते हैं और सीख लेते हैं. उन्हें इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन का अपार अनुभव है.’

बकौल स्मिथ, ‘जहां तक हमारा सवाल है तो हम उन्हें (संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों को) लीग से जोड़ने का प्रयास करेंगे. हम एक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लीग तैयार करना चाहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ी का हमारी लीग से जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण होगा. अगर मौका मिला तो मैं उनसे बात करूंगा.’ दक्षिण अफ्रीकी लीग की टीमों की जर्सी और लोगो आईपीएल जैसी हैं और ऐसे में यह टूर्नामेंट आईपीएल का ही दूसरा रूप लगता है.

यह भी पढ़ें- Team India: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच सामने आई बड़ी खबर, भारतीय टीम में जल्द होने वाली है घातक गेंदबाज की एंट्री!

‘BCCI से करीबी रिश्ते हैं’

दक्षिण अफ्रीका में टीमें जिस तरह से अपना प्रचार कर रही हैं उस पर बीसीसीआई ने चिंता जताई है लेकिन स्मिथ ने कहा कि भारतीय बोर्ड ने उनके सामने इस तरह की कोई बात नहीं की है. स्मिथ ने कहा, ‘ हमारे बीसीसीआई से करीबी रिश्ते हैं और अभी तक ऐसी कोई बात नहीं उठाई गई है.’

IPL में आखिरी बार दिख सकते हैं MS Dhoni

41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के 16वें सीजन में आखिरी बार दिख सकते हैं. वह चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं. पिछले सीजन में सीएसके की कमान कुछ मैचों में रवींद्र जडेजा ने संभाली थी लेकिन टीम की लगातार हार के बाद फिर कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दे दी गई. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने जरूर कुछ मैच जीते लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के सामने 108 पर सिमटी कीवी टीम, दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके आठ बल्लेबाज़, शर्मनाक