खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल ने अपनाया विराट कोहली का तरीका, जल्द ही फॉर्म में आएंगे नजर

खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल ने अपनाया विराट कोहली का तरीका, जल्द ही फॉर्म में आएंगे नजर

खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल ने अपनाया विराट कोहली का तरीका, जल्द ही फॉर्म में आएंगे नजर

केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इंदौर टेस्ट से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir Ujjain) में दर्शन के लिए पहुंचे। ये जोड़ा रविवार को हुई भस्म आरती में भी शामिल हुआ। मंदिर परिसर में मौजूद राहुल और अथिया की कई फोटोज सामने आई। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरूआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।

इंदौर टेस्ट जीतकर भारत बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। टीम इंडिया का प्रदर्शन बेशक बहुत अच्छा है लेकिन राहुल अभी भी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। उनको टीम से बाहर करने की बातें हो रही है। तीसरे टेस्ट के लिए शनिवार को खिलाड़ी इंदौर पहुंचे। रविवार सुबह राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर दर्शन को पहुंचे।

बाबा महाकाल की शरण में अथिया के साथ पहुंचे केएल राहुल

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरा टेस्ट मुकाबले से पहले अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ भगवान के दर्शन करते हुए नजर आए। उन्होंने उज्जैन के राजाधिराज महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने महाकाल की प्रसिद्ध भस्म आरती में भी शिरकत की। उनकी और अथिया की मंदिर में मथा टेकते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

जिसके बाद से ही फैंस कयास लगाने लगे कि वह फॉर्म में वापसी के लिए भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए गए हैं।इसकी वजह यह है कि जब विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे तो वह भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बाबा नीम करोली के दर्शन करने के लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने शतक जड़ लय में वापसी की थी। आउट और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और नियमित ओवर के क्रिकेट में टीम के लिए एक के बाद एक शानदार पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

ALSO READ : केएल राहुल को बीसीसीआई ने दिखाया बाहर का रास्ता, शुभ्मन गिल को किया टीम में सामिल!