Vijay Deverakonda भी भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे स्टेडियम, कुर्ता पजामा में आए नजर

Vijay Deverakonda

Vijay Deverakonda भी भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे स्टेडियम, कुर्ता पजामा में आए नजर

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) भी दर्शक के तौर पर मौजूद रहे जो टीम इंडिया का समर्थन करने पहुंचे थे. उन्हें भी स्टेडियम में मैच का मजा लेते देखा गया जो सफेद रंग के कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट में नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने काले रंग का चश्मा लगा रखा है जहां अभिनेता के स्टेडियम में पहुंचने पर लोग अब इसे उनके फिल्म के प्रमोशन से भी जोड़ रहे हैं जहां विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के स्टेडियम में पहुंचते ही लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया था.

स्टेडियम में देखकर उत्साहित हुए लोग

deverakonda

एक तरफ भारत-पाकिस्तान का मैच जो दर्शकों के लिए हमेशा मनोरंजन भरा रहा रहता है, वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पहुंच गए थे जिन्हें देखकर लोग पूरी तरह उत्साहित हो गए. उन्हें देखकर लोग आवाज में भी देने लगे थे. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक में नजर आए जो लोगों को खूब पसंद आया जिन्होंने मैच शुरू होने से पहले बताया कि मैं खुद को सुपरस्टार मानता था लेकिन जब यहां लोगों को विराट कोहली के लिए चियर करते हुए देखा तो पता चला कि असली सुपरस्टार तो वो है.

वायरल हो रहा है वीडियो

vijay

स्टेडियम में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को देखकर लोग इस तरह उत्साहित हो गए कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ने लगी. अभिनेता को स्टेडियम में टीम इंडिया को चियर करते देखा गया जिनका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके अलावा मैच में बार-बार कैमरे की नजर भी उन्हीं पर फोकस हो रही थी जिसका वीडियो धर्मा प्रोडक्शन ने अपने टि्वटर हैंडल से भी शेयर किया था. वही स्टेडियम में पहुंचकर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया और बताया कि किस तरह वह रेडियो लेकर हॉस्टल की छत पर जाकर भारत-पाकिस्तान मैच की कमेंट्री सुना करते थे.

यह भी  पढ़ें- भारत की जीत के बाद BCCI सचिव जय शाह ने तिरंगा लहराने से किया इंकार, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर काटा बवाल

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म

liger

इस वक्त विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है. लाइगर ने 33.12 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी, लेकिन उसके बाद से ही फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में है. वहीं राम्या कृष्णन, रौनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में बॉक्सर माइक टायसन ने भी लाइगर में कैमियो किया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तली बनी है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup के लिए दुबई के इस आलीशान होटल में रुकी है टीम इंडिया, 1 दिन का किराया है इतना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *