Virat Kohli के पास एशिया कप में खुद को साबित करने का मौका, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

Virat Kohli

Virat Kohli के पास एशिया कप में खुद को साबित करने का मौका, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

एशिया कप का ऐलान होते ही विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक बार फिर से हर किसी की निगाहें टिकी हुई है जहां अपने फॉर्म मे वापसी करके विराट कोहली अपने आलोचकों को करा जवाब दे सकते हैं. आपको बता दें कि 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया जा चुका है जहां कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे. देखा जाए तो बीते दिनों हुए वेस्टइंडीज और आने वाले समय में भारत को जिंबाब्वे के साथ सीरीज खेलनी है जहां इन दोनों ही सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

kaneriya

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर बात की. उन्होंने बताया कि एशिया कप विराट कोहली (Virat Kohli) को पूरी तरह बदल सकता है. विराट कोहली के करियर में एशिया कप बेहद ही अहम भूमिका निभाने वाला है और मुझे भरोसा है कि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

कोहली को चौथे नंबर पर खेलना चाहिए

virat kohli 3

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एशिया कप मे कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि उन्हें अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव करना चाहिए. कई दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली अगर एशिया कप में ओपनिंग करेंगे तो वह उनके लिए सही साबित होगा लेकिन दानिश कनेरिया के मुताबिक विराट कोहली के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करना सबसे सही है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल अगर ओपनिंग करेंगे तो सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर खेलना चाहिए. विराट कोहली (Virat Kohli) को सेट होने और ध्यान से खेलने के लिए कुछ वक्त मिल जाएगा.

बल्ले के फ्लॉप रहे Virat Kohli

virat 4

देखा जाए तो बीते कई दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं जहां मैदान पर वह रन बनाने में बुरी तरह जूझते नजर आते हैं. यही वजह है कि विराट कोहली को कई पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया पर बोझ समझ रहे हैं जहां कई दिग्गजों का कहना है कि अगर आगे के कुछ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए. वहीं दूसरी ओर अभी भी विराट कोहली के फॉर्म में वापसी का इंतजार कई लोग कर रहे हैं. यही वजह है कि एशिया कप विराट कोहली के लिए काफी अहम हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant उर्वशी रोटेला को कहा, ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’, जवाब में अभिनेत्री ने कहा, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *