Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में किया बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli

Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में किया बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा को भी थोड़ा पीछे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में अपनी शानदार पारी खेलकर हर किसी की बोलती बंद कर दी जहां ओपनिंग बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे. यही वजह है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने एक अच्छा स्कोर रख पाई जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अकेले 44 गेंदों में 60 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.

Virat Kohli ने बनाया खास रिकॉर्ड

virat 1

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए यह साबित कर दिया कि अभी भी कोहली के बल्ले में दम है जिन्होंने बाउंड्री की हर तरफ चौके- छक्के लगाए. देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन की शानदार पारी खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 32वां अर्धशतक पूरा कर लिया. इस मामले में उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.

रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जहां अभी तक रोहित शर्मा के नाम की टी-20 क्रिकेट में 31 अर्धशतक है. इसी के साथ विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. आपको बता दें कि अब विराट कोहली के बाद हिटमैन रोहित शर्मा और फिर तीसरे नंबर पर बाबर आजम का नाम आता है जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup से बाहर होते ही इस स्टार प्लेयर ने लिया टी-20 इंटरनेशनल से सन्यास

फॉर्म में लौटे Virat Kohli

v kohli

भले ही इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया हो लेकिन इसके बावजूद भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 60 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी वापसी का आगाज किया है और यह साबित कर दिया है कि उनका बल्ला एक बार फिर से बोलने को तैयार है. खासकर ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर टिके रहे जब टीम इंडिया के अच्छे-अच्छे खिलाड़ी केवल कुछ ही गेंद खेलकर पवेलियन लौट रहे थे. यही वजह है कि विराट कोहली की पारी काफी अहम हो गई और हर तरफ अब उनकी तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने मैच हारकर भी जीता दिल, एशिया कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *