खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को लगा एक और झटका, वनडे रैंकिंग मे हुआ बड़ा नुकसान

Virat Kohli

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में एक बहुत बड़ा झटका लगा है जहां इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन करने का नतीजा अब विराट कोहली को भुगतना पड़ रहा है. इसी के साथ आपको बता दें कि इस नई रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट के टॉप तीन बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया के कई और खिलाड़ियों को भी नुकसान हुआ है तो वही अच्छे फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को फायदा मिला है.

टॉप 3 बल्लेबाज लिस्ट से बाहर हुए कोहली

Virat Kohli

जिस तरह विराट कोहली (Virat Kohli) खराब प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में धीरे-धीरे उनके हाथ से सारे रिकॉर्ड निकलते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी काफी नुकसान हुआ है. इस रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह अब वनडे में नंबर 1 बॉलर नहीं रहे हैं जिनकी जगह ट्रेंट बोल्ट ने ले ली है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले ऋषभ पंत अब 52वें स्थान पर आ गए हैं. वही हार्दिक पांड्या 42वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.

वही रोहित शर्मा भी अब पांचवें नंबर पर है जिन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. इस ओडीआई रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बाजी मार ली है जो नंबर एक पर है.

जिंबाब्वे के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

Virat Kohli

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) जो इस समय बेहद ही खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली इस वक्त लगभग 1 महीने के ब्रेक पर है जो टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को ब्रेक देना इस लिहाजे से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल के अंत में वर्ल्ड कप और अगले महीने एशिया कप का आयोजन होना है जिसमें विराट कोहली के लिए शानदार प्रदर्शन करना काफी महत्वपूर्ण है.

Virat Kohli के लिए खराब रहा यह साल

Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जो इस वक्त बेहद में खराब प्रदर्शन से गुजर रहे हैं उन्हें पिछले साल आईपीएल के स्थगित होने के कारण लंबा आराम दिया गया था जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज भी उन्होंने नहीं खेली. विराट कोहली 2022 का आईपीएल का हिस्सा रहे लेकिन इसके बाद होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में उन्हें बाहर रखा गया था जहां अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें आराम देने की बात कही गई.

यह भी पढ़ें-  IND vs ZIM सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं केएल राहुल, कोहली भी होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *