जिंबाब्वे सीरीज से बाहर हुए Virat Kohli, खेलने के बजाय आराम लेने का लिया फैसला
जिंबाब्वे सीरीज से बाहर हुए Virat Kohli, खेलने के बजाय आराम लेने का लिया फैसला
इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है जहां जिंबाब्वे सीरीज के ऐलान होते ही विराट कोहली को इस सीरीज से बाहर रखा गया है जिसके बाद ही एक अलग चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल हर किसी को यह उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज का हिस्सा बनकर अपने फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्होंने आराम करने का फैसला लिया है और ऐसी उम्मीद है कि सीधे एशिया कप में विराट कोहली को खेलते हुए देखा जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को जिंबाब्वे के साथ सीरीज खेलनी है जिसके लिए यह कहा जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. जैसे ही शिखर धवन की अगुवाई में जिंबाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया उसमें विराट कोहली और केएल राहुल को बाहर रखा गया है. दरअसल केएल राहुल इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं जो पिछले कई सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह पाए.
एशिया कप में लेंगे हिस्सा
जिंबाब्वे के साथ होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं रहने पर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर यह कहा जा रहा है कि वह एशिया कप के साथ मैदान में वापसी कर सकते हैं. दरअसल अगस्त में होने वाले एशिया कप में विराट कोहली की वापसी होगी और उसके बाद वह लगभग सभी सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे जिसके लिए कोहली ने सेलेक्टर से बात की है. आने वाले समय में एशिया कप और वर्ल्ड कप होने वाले हैं जिसके लिहाज से विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी मायने रखता है. आपको बता दें कि काफी लंबे समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जहां अभी उन्होंने आराम करने का फैसला लिया है.
इंग्लैंड दौरे पर Virat Kohli रहे फ्लॉप
विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप देखा गया. वह तीनों फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. देखा जाए तो साल 2020 से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई. जहां शतक बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिककर रन भी नहीं बना पाते हैं. ऐसी मे धीरे-धीरे विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम जो भी रिकॉर्ड है वह टूटते जा रहे हैं. देखा जाए तो अभी भी विराट कोहली के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को यह उम्मीद है कि विराट कोहली अपने प्रदर्शन में जरुर वापसी करेंगे. यही वजह से बार-बार सेलेक्टर्स द्वारा मौका दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Team India का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, तीसरे टी-20 मुकाबले से हुआ बाहर