Virat Kohli पर अब वो लोग बाते कर रहें हैं जिन्होंने आज-तक 1-2 मैच खेलें हैं, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त हर किसी के लिए एक चर्चा का विषय बन चुके हैं जहां उनके खराब फॉर्म को लेकर हर कोई उन पर टिप्पणी करता नजर आ रहा है. इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को टीम इंडिया से ड्रॉप करने की मांग की. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विराट कोहली को एक और ब्रेक देना चाहिए. वहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल ने एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है जहां उन्होंने कोहली पर सवाल उठाने वाले लोगों की जमकर क्लास लगाई है.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया समर्थन
विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल ने कहा है कि आजकल 1-2 मैच खेलने वाले लोग भी विराट कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं जो देखकर हंसी आती है. विराट कोहली (Virat Kohli) बिल्कुल ही अलग खिलाड़ी है और हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है. कुछ खिलाड़ियों का अच्छा समय बेहद कम होता है तो कुछ लंबे समय तक मुश्किल दौर से गुजरते हैं. बस उस खिलाड़ी को एक बड़ी पारी की जरूरत होती है.
प्रतिक्रिया पर नहीं देना है ध्यान
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि यह खिलाड़ी खुद अपना कोच होता है जो अपने अंदर की गलतियों को समझ कर उसे ठीक कर सकता है. आपने अतीत में जो कुछ अच्छा किया है सिर्फ उसी के बारे में सोचिए और अपने आप को सकारात्मक रखिए. भले ही आप को लेकर कई सारे प्रतिक्रियाएं आए लेकिन आपको अपना ध्यान एकाग्र रखना होगा आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जहां पिछले ढाई साल से विराट कोहली अपने बल्ले से एक भी शतक लगाना तो दूर वह क्रीज पर टिककर रन बना भी नहीं पा रहे हैं.
टॉप 3 बल्लेबाज के लिस्ट से बाहर हुए कोहली
जिस तरह विराट कोहली (Virat Kohli) खराब प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में धीरे-धीरे उनके हाथ से सारे रिकॉर्ड निकलते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी काफी नुकसान हुआ है. इस रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह अब वनडे में नंबर 1 बॉलर नहीं रहे हैं जिनकी जगह ट्रेंट बोल्ट ने ले ली है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले ऋषभ पंत अब 52वें स्थान पर आ गए हैं. वही हार्दिक पांड्या 42वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
वही रोहित शर्मा भी अब पांचवें नंबर पर है जिन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. इस ओडीआई रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बाजी मार ली है जो नंबर एक पर है.
यह भी पढ़ें- खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को लगा एक और झटका, वनडे रैंकिंग मे हुआ बड़ा नुकसान