3 साल बाद Virat Kohli बल्ले से निकला 71वां शतक, छक्के-चौकों की कर दी
3 साल बाद Virat Kohli बल्ले से निकला 71वां शतक, छक्के-चौकों की कर दी
भले ही एशिया कप से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो शानदार पारी खेली है वह हमेशा- हमेशा के लिए लोगों को याद रहेगी जहां विराट कोहली ने 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने बल्ले से चमत्कार किया और 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपना 71 वां शतक पूरा किया जहां शतक पूरा करते ही विराट कोहली के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिली जहां पिछली 60 पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) का यह पहला शतक है. इसी के साथ विराट कोहली ने करोड़ों भारतीय फैंस के इंतजार पर आज विराम लगा दिया.
Virat Kohli की 71वीं सेंचुरी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था. इसके बाद से लगातार विराट कोहली के साथ-साथ उनके प्रशंसक भी उनके शतक का इंतजार कर रहे थे जहां आज एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने शतक का सूखा खत्म किया और अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया जहां एशिया कप (Virat Kohli) के फाइनल में पहुंचने के गम से यह खुशी कही ज्यादा बड़ी है.
The milestone we’d all been waiting for and here it is!
71st International Century for @imVkohli 🔥💥#AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
पत्नी अनुष्का को डेडिकेट की सेंचुरी
अपना 71 वा शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान और हौसला नजर आया जो बीते कई मुकाबले में कहीं खो सा गया था जहां उन्होंने इस शतक को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया है और शतक बनाते ही उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग भी किस की जो इस बात को साफ दर्शाता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह शतक कितना ज्यादा अहम है क्योंकि बीते कई समय से खराब फॉर्म के कारण उन्हें केवल आलोचको का सामना करना पड़ रहा था जिन्हें अब करारा जवाब मिल चुका है.
यह भी पढ़ें- Bhuvneshwar Kumar ने किया सारा हिसाब बराबर, अफगानिस्तान के खिलाफ लिए 5 विकेट
Virat Kohli ने की इस दिग्गज की बराबरी
एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 71 वां शतक बनाने के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है जहां सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे इस वक्त सचिन तेंदुलकर है जिनके नाम 100 शतक दर्ज है. अगर विराट कोहली इसी तरह अपने फॉर्म में बरकरार रहते हैं तो फिर 100 शतक भी दूर नहीं है.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है जहां केएल राहुल के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए और ओपनिंग करते ही विराट कोहली ने यह शानदार कारनामा कर दिया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और छह छक्के भी लगाए.
यह भी पढ़ें- Team India ने 101 रन के बडे़ अंतर से अफगानिस्तान को हराया, कोहली-भुवनेश्वर रहे हीरो