अगर Virat Kohli और Surykumar मे मुकाबला हो तो कौन जीतेगा? इस सवाल पर स्काई का मजेदार जवाब

Virat Kohli

अगर Virat Kohli और Surykumar मे मुकाबला हो तो कौन जीतेगा? इस सवाल पर स्काई का मजेदार जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव दोनों ही टीम इंडिया के बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं जो अगर मैदान पर एक बार टिक जाए तो फिर गेंदबाजी के हर फॉर्मेट की धज्जियां उड़ाने में यह माहिर है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बार हारा हुआ मैच जीताया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बेहद ही मजेदार सवाल पूछा गया तो उन्होंने जिस तरीके से इसका जवाब दिया, वह काफी रूप से चर्चा में आ चुका है.

सूर्यकुमार ने दिया यह बयान

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अगर आपका मुकाबला होता है तो कौन जीतेगा. इस पर मजेदार तरीके से जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा ‘मैं’ और उसके बाद जोर से हंस पड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के केरन पोलार्ड और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच भारत का प्रमुख गेंदबाज भारी पड़ेगा. अगर देखा जाए तो सूर्य कुमार के इस बयान के ऊपर एक बहुत बड़ा तर्क है. क्योंकि कई बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए सूर्य कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को धूल चटाया है.

आईपीएल में Virat Kohli पर भरी पड़े SKY

अगर आईपीएल 2020 की बात बात करें तो इसके 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया था जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव हर बार विराट कोहली (Virat Kohli) पर भारी पड़ते नजर आए और उन्होंने भारत के लिए कई टूर्नामेंट में भी विराट कोहली (Virat Kohli) से एक कदम आगे बढ़कर शानदार कमाल दिखाया है.

यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav टेस्ट में कामयाब होंगे इस बात की नहीं है कोई गारंटी, इस करीबी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

इस साल शानदार रहा प्रदर्शन

यह साल सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद ही शानदार रहा जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 31 मुकाबले खेलते हुए 1164 रन बनाए. इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है जो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार के लाल Mukesh Kumar के साथ लगातार टीम इंडिया में हो रही नाइंसाफी, सेलेक्टर्स को इस होनहार का टैलेंट क्यों नहीं दिख रहा?