Virat Kohli इस बार टीम इंडिया को जीताएंगे वर्ल्ड कप, जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जो इस वक्त बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने अपने जो बड़े प्लान साझा किए हैं. इसके लिए विराट कोहली कुछ भी करने को तैयार है. देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह फ्लॉप नजर आए जिस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जहां उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गजों ने उन्हें टीम से ड्राप करने की मांग उठा दी तो कई लोगों का कहना है कि विराट कोहली को अभी ब्रेक चाहिए.
भारत को जीताएंगे T20 वर्ल्ड कप
दरअसल 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया है. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बयान भी साझा किया गया है जिसमें कोहली के हवाले इस बात को स्पष्ट किया गया है कि मेरा मुख्य लक्ष्य भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाना है और इसलिए मैं कुछ करने को तैयार हूं. देखा जाए तो फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) आराम कर रहे हैं जहां जिंबाब्वे के साथ होने वाली सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड दौरे पड़ रहे फ्लॉप
विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप देखा गया. वह तीनों फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. देखा जाए तो साल 2020 से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई. जहां शतक बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिककर रन भी नहीं बना पाते हैं. ऐसी मे धीरे-धीरे विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम जो भी रिकॉर्ड है वह टूटते जा रहे हैं. देखा जाए तो अभी भी विराट कोहली के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को यह उम्मीद है कि विराट कोहली अपने प्रदर्शन में जरुर वापसी करेंगे. यही वजह से बार-बार सेलेक्टर्स द्वारा मौका दिया जा रहा है.
बल्ले से फ्लॉप रहे Virat Kohli
देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इस वक्त क्रिकेट में बेहद खराब समय चल रहा है जो पिछले ढाई साल से अपने बल्ले से एक भी शतक नहीं बना पाये है जहां आज भी उनके फैंस को उनके शतक का बेसब्री से इंतजार है. जिस तरह विराट कोहली (Virat Kohli) खराब प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में धीरे-धीरे उनके हाथ से सारे रिकॉर्ड निकलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya वनडे क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, वर्ल्ड कप के बाद लेंगे फैसला