Team India

Team India के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप से हुए बाहर, वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे जिम्मेदारी

27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप को लेकर टीम इंडिया (Team India) को एक जोरदार झटका लगा है जहां टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस वक्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वजह से वह यूएई के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे. क
इसी के साथ एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी गई है. आपको बता दें कि जिंबाब्वे दौरे पर भी वीवीएस लक्ष्मण ने ही टीम इंडिया के साथ दौरा किया था जहां एक बार फिर से उनकी रणनीति एशिया कप में टीम इंडिया के लिए काम आती नजर आएगी.

रिपोर्ट नेगेटिव आने का करना होगा इंतजार

rahul 4

एक तरफ टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही थी, वहीं दूसरी ओर यह खबर मिली कि राहुल द्रविड़ कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वजह से एशिया कप में उनके शामिल होने पर खतरा मंडरा रहा था जहां अब यह स्पष्ट हो चुका है कि जब तक उनकी रिपोर्टिंग नेगेटिव नहीं आती है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस नहीं मिल जाता है तब तक वह टीम इंडिया में दोबारा शामिल नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है.

राहुल द्रविड़ के आने से बदली कई चीजें

rahul dravid 1

जब से टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ बने हैं तब से लगातार टीम इंडिया में कई नए- नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बीते कई दिनों अगर देखा जाए तो टीम इंडिया में कई कप्तान नजर आए. इसके अलावा अगर कोई बड़ा दौरा नहीं है तो फिर सीनियर खिलाड़ियों को उसका हिस्सा नहीं बनाया जाता है और उन्हें आराम दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं

यही सारी बातें कोचिंग स्टाफ के साथ भी हो रही है. जब टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड और जिंबाब्वे का दौरा करना था उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ नहीं थे. ऐसे में एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ की यही कोशिश होगी कि वह स्वस्थ होकर टीम के साथ दोबारा शामिल हो.

Asia Cup के लिए भारतीय टीम

team india 36

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को जगह मिली है. इसी के साथ स्टैंडबाय मे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara को अचानक वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग तेज, गजब का है स्ट्राइक रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *