T20 World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा पर भड़के फैंस, बोले- ‘उम्र हो गई है लेलो सन्यास’

T20 World Cup

T20 World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा पर भड़के फैंस, बोले- 'उम्र हो गई है लेलो सन्यास'

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज 16 ओक्टुबर से हो चूका है. इस मेगा इवेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन में ढलने के लिए 6 अक्टूबर को हीं ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी. वहीं 17 अक्टूबर यानि की आज ब्रिसबेन के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया है.

T20 World Cup से पहले रोहित शर्मा का बाल रहा शांत

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान और केएल राहुल पारी का आगाज करने आए. लेकिन रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो के सामने शांत रहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने रोहित शर्मा को लिया आड़े हाथो.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: नंबर- 1 की जंग में रोहित और विराट आमने-सामने, ये रिकॉर्ड भी निशाने पर

कंगारुओं के खिलाफ हिटमैन रहे फ्लॉप

दरअसल, ब्रिसबेन में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के वॉर्मअप मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप नजर आए. कंगारुओं के खिलाफ रोहित ने 14 गेंदों में 107.14 की स्ट्राइक से मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए. ऐसे में वो फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वहीं इस मुकाबले में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

2022 के टी20 वर्ड कप (T20 World Cup) में कप्तान रोहित शर्मा से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. ऐसे में वो आज इतनी खाताब बल्लेबाजी की और मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद भारतीय फैंस उनसे नाराज हो गए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.

यह भी पढ़ें- ZIM vs IRE: 6 साल बाद T20 World Cup में जिम्बाब्वे की हो रही है वापसी, आयरलैंड के खिलाफ सोमवार को पहला मैच