Washington Sundar की फिरकी पर नाचे चैपमैन, 3 घुमावदार गेंद पर चकराए फिर चौथी पर हुए आउट; देखें VIDEO
Washington Sundar की फिरकी पर नाचे चैपमैन, 3 घुमावदार गेंद पर चकराए फिर चौथी पर हुए आउट; देखें VIDEO
Washington Sundar Catch: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था जिसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भारतीय टीम को पहली दो सफलताएं दिलाई। सुंदर ने फिन एलन और मार्क चैपमैन दोनों को ही आउट किया और इस दौरान मार्क चैपमैन बिल्कुल ही बेबस दिखे।
Washington Sundar की फिरकी पर नाचे चैपमैन
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 5वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दूसरी गेंद पर अपनी फिरकी में फंसाकर पहले तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे फिन एलन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद मार्क चैपमैन डेवोन कॉनवे का साथ देने मैदान पर उतरे। लेकिन रांची की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर चैपमैन सुंदर के आगे बिल्कुल ही बेबस दिखे।
सुंदर ने पकड़ा अति सुंदर कैच
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपनी पहली गेंद से चैपमैन को उलझाया। यह भारतीय खिलाड़ी लगातार गेंद डिलीवर कर रहा था और वह मैदान पर पड़कर चैपमैन को चकमा देकर विकेटकीपर के हाथों में जा रही थी। यह सीन लगातार तीन गेंदों तक देखने को मिला और यहां अपनी अंतिम गेंद पर सुंदर ने चैपमैन को फंसा लिया। ओवर की छठी गेंद कीवी बल्लेबाज़ के बैट से टकराई और सीधा गेंदबाज़ के पास गई। गेंद सुंदर के दाएं ओर थी और इस खिलाड़ी ने बेहद सुंदर डाइव करके एक शानदार कैच पकड़ लिया। इस तरह चैपमैन की पारी का समापन हो गया।
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling 😎#TeamIndia | #INDvNZ
Live – https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
बता दें कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के ओवर से पहले कीवी टीम ब्लू आर्मी पर भारी नज़र आ रही थी। फिन एलन आक्रमक मूड में दिख रहे थे और उन्होंने 23 गेंदों पर 35 रन ठोक दिये थे। एलन 4 चौके और 2 छक्के जड़ चुके थे, जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा। चौथे ओवर तक मेहमान टीम 40 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी थी, लेकिन यहां से सुंदर ने भारतीय टीम की वापसी करवाई। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिये हैं। कीवी टीम की आधी पारी खत्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I Live Score: वाशिंगटन सुंदर ने लिया खतरनाक कैच, 1 ओवर में दिलाई 2 सफलताएं, देखें विडियो