Deepak Chahar की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को मिली जगह
Deepak Chahar की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को मिली जगह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीन मैचों का एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच के बाद अब दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 के बाद चाहर की पीठ में अकड़न थी जिसके चलते उन्हें लखनऊ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
बीसीसीआई ने चाहर की चोटिल होने की दी खबर
बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, दीपक चाहर (Deepak Chahar) अब वापस नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे और वहां की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी. जहां उनके पीठ की चोट पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी. क्योंकि वह इस साल के आईपीएल के दौरान घायल हो गए थे और चार महीने टीम से बाहर रहे थे. दुर्भाग्य इस बात का है की दीपक चाहर (Deepak Chahar) अच्छे फॉर्म के समय चोटिल हो गए हैं. अब इसका ये मतलब है की वह भारतीय टीम के साथ पर्थ नहीं गए हैं, जहां वे ऑस्ट्रेलिया (17 अक्टूबर) और न्यूजीलैंड (19 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने वाले थे.
🚨 NEWS 🚨: Washington Sundar replaces Deepak Chahar in ODI squad. #TeamIndia | #INDvSA
More Details 🔽https://t.co/uBidugMgK4
— BCCI (@BCCI) October 8, 2022
बुमराह के विक्ल्पिक दावेदार हैं Deepak Chahar
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को तो भारतीय टीम पहले हीं वर्ल्ड कप से खो दिया है. ऐसे में अब दीपक चाहर (Deepak Chahar) जैसे तेज गेंदबाज को खोने का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठा सकती है. दीपक चाहर ऐसे समय पर चोटिल हुए हैं, जिस समय टीम को इनकी सबसे ज्यादा जरुरत है. जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बहार होने के बाद उनके बिकल्प के रूप में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को सबसे बड़ा दावेदार मन जा रहा है. वहीं बुमराह के विकप्ल का चुनाव दो दिनों में किया जाना है, तभी चाहर की ऐसी खबर आ गई.
यह भी पढ़ें- Mohammed Shami नें प्यार ना करने का दिया सलाह, वर्ल्ड कप में शमी को लेकर द्रविड़ का बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें- ट्रोलर्स पर भड़के Jasprit Bumrah, इशारों-इशारों में ट्रोलर को बताया कुत्ता