‘Kuldeep Yadav से क्या है दुश्मनी, चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप क्यों नहीं दे रहे हो’, BCCI पर भड़के फैंस

Kuldeep Yadav

'Kuldeep Yadav से क्या है दुश्मनी, चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप क्यों नहीं दे रहे हो', BCCI पर भड़के फैंस

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खतरनाक फॉर्म में दिखे. इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट लिए. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी खिलाड़ियों को 27.1 ओवर में 99 रन पर समेट दिया. भारत ने आखरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराने के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

शिखर धवन के खिलाड़ियों ने सभी फोर्मेट्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 27.1 ओवरों में अफ्रीकी खिलाड़ियों को 99 रन पर आउट कर दिया, जो भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर था. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4.1 में 4.32 की इकॉनमी के से 19 रन देकर 4 विकेट लिए. कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल ने उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को स्थिर किया. जिसके बाद संजू सेमसन ने छक्का लगाकर इस मैच को फिनिस किया और भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 105 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज किया अपने नाम, कुलदीप बने हीरो

भारतीय स्पिनरों का कमाल

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ, भारत के स्पिनर शबाज़ अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को 27.1 ओवर में 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया. जबकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो ने इस मुकाबले में बहुत निराश किया और किसी भी भारतीय गेंदबाजो का सामना नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें- ‘मुझे अपने लड़कों पर गर्व है’, Shikhar Dhawan ने 2-1 से सीरीज जीत कर इनका किया शुक्रिया अदा

Kuldeep Yadav को वर्ल्ड कप में जगह के लिए उठी मांग

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आज का प्रदर्शन देख सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह देने की मांग उठा दी है.