Dhoni के पिता को लगता था की वो 10वीं भी नहीं कर पाएंगे पास

Dhoni

Dhoni पिता को लगता था की वो 10वीं भी नहीं कर पाएंगे पास

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Dhoni) ने कहा है कि वह अपने स्कूल के दिनों में एक औसत छात्र थे. कैप्टेन कूल ने बताया की उनके पिता को ये उम्मीद ही नहीं थी की वह 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर पाएंगे. सोमवार को तमिलनाडु स्थित होसुर में सुपरकिंग्स एकेडमी का उद्घाटन किया. इसका नाम एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल है. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) से उनके स्कूल समय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके पिता ने सोचा था कि वह 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाएगा, लेकिन जब वह पास हुए तो बहुत खुश हो गए.

पिता को लगता था नहीं पास करूंगा 10वी- Dhoni

धोनी (Dhoni) ने कहा, “मेरे पिता जी को लगता था कि मैं 10 वीं बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर सकूंगा. लेकिन वह बहुत खुश हुए जब उन्होंने सुना की मै पास हो गया.” उन्होंने आगे कहा कि वह स्कूल में एक औसत छात्र थे, खासकर जब उन्होंने कक्षा सात में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. कैप्टेन कूल ने कहा, “जब तक मैंने कक्षा सात में क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया, तब तक मैं एक औसत छात्र था. इसलिए उस समय से, मेरी पढाई में उपस्थिति थोड़ी कम होने लगी थी. लेकिन इसके अलावा, मैं एक अच्छा छात्र था. दसवीं में, मुझे 66 प्रतिशत के आस पास नंबर मिला था वहीं 12 वीं में मुझे 56 या 57 प्रतिशत मिला था.”

Read More: ‘Kuldeep Yadav से क्या है दुश्मनी, चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप क्यों नहीं दे रहे हो’, BCCI पर भड़के फैंस

स्कूल में जाना लगता है टाइम मशीन में आ गया- Dhoni

धोनी (Dhoni) ने छात्रों से यह भी कहा कि जब भी वह किसी स्कूल में वापस जाते हैं, तो यह टाइम मशीन में कदम रखने जैसा होता है. उन्होंने कहा, “जब भी मैं किसी भी स्कूल में जाता हूं, तो वह मोवमेंट मेरे लिए यह एक टाइम मशीन की तरह होता है. मैं सीधे अपने स्कूल में बिताए समय पर वापस जाता हूं. मुझे हमेशा विश्वास है कि यह आपके लिए सबसे अच्छे समयों में से एक है. लेकिन आपका स्कूल में बिताया समय कभी वापस नहीं आता है. पर आपके पास हमेशा अच्छी यादें होती हैं. आप यहां दोस्त बनाते हैं जो आपके साथ बहुत लंबे समय तक रहते है.”

चार बार चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी (Dhoni) 2023 में आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करेंगे.

Read More: ट्वीटर यूजर ने बताया असफल क्रिकेटर, तो Aakash Chopra ने दिया मुंहतोड़ जवाब