Virat Kohli का जब-जब हुआ पाकिस्तान से हुआ सामना तो, औंधे मुंह गिरी पाकिस्तानी टीम
Virat Kohli का जब-जब हुआ पाकिस्तान से हुआ सामना तो, औंधे मुंह गिरी पाकिस्तानी टीम
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप कई मायने में टीम इंडिया के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ केएल राहुल भी एशिया कप के साथ काफी लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते नजर आएंगे. हालांकि केएल राहुल ने जिंबाब्वे सीरीज में कप्तानी की है लेकिन इस टूर्नामेंट का इंतजार हर खिलाड़ी कर रहा था जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के पास बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है जो इस बार एशिया कप में पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़ सकते हैं.
एशिया कप से होगी शानदार वापसी
काफी महीने से ब्रेक के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में 28 अगस्त को भारत- पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. देखा जाए तो विराट कोहली के फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी खुद एशिया कप में वापसी करने के लिए उत्साहित हैं. अगर पाकिस्तान खराब दौर देखते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को हल्के में लेता है तो फिर यह उसकी बहुत बड़ी भूल होगी क्योंकि जब- जब विराट कोहली का सामना पाकिस्तानी टीम से हुआ है तब- तब उनका बल्ला आग की तरह चला है.
पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला कई मायने में अहम माना जा रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) का पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है जो एशिया कप में टीम इंडिया के लिए फायदे की बात हो सकती है. एशिया कप इतिहास में दूसरी बार टी-20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. ऐसे में यदि विराट कोहली (Virat Kohli) का टी- 20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो यह बेहद ही शानदार है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच में 311 रन बनाए हैं. इस मामले में युवराज सिंह दूसरे नंबर पर है जिनके नाम 155 रन है.
यह भी पढ़ें- IPL में फिर खेलते नजर आएंगे Ben Stokes, खुद किया खुलासा
एशिया कप में बनेंगे पाकिस्तान के लिए काल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में ही सितंबर 2012 को खेला था. तब विराट कोहली ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखा दी थी. इस मैच में विराट कोहली ने 78 रन बनाते हुए एक विकेट भी हासिल किया था. यही वजह है कि एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) को हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें- KL Rahul को एशिया कप में तो मील गई जगह, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर!