ऐसा क्या है जो Rishabh Pant को नहीं छोड़ रही बीसीसीआई, खराब स्कोर के बाद भी लगातार मौके देने पर भड़के फैंस

Rishabh Pant

ऐसा क्या है जो Rishabh Pant को नहीं छोड़ रही बीसीसीआई, खराब स्कोर के बाद भी लगातार मौके देने पर भड़के फैंस

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार टीम में मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकामयाब दिख रहे है. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो उन्होंने केवल 10 रन बनाकर एक बार फिर हर किसी को निराश किया जिसके बाद लगातार टीम मैनेजमेंट द्वारा ऋषभ पंत को मौका दिए जाने पर लोग भड़क उठे हैं.

यूज़र ने किया इस तरह ट्रोल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है जहां एक यूजर ने लिखा कि 10 (16), शानदार इनिंग… अगले 10 मैचों के लिए अपनी जगह सिक्योर करते हुए. यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है हेटर्स अपने कदम वापस ले. वही अन्य यूजर ने लिखा कि इस स्कोर के बाद तो बीसीसीआई ऋषभ पंत को कप्तानी ही सौंप देगी. वहीं अन्य लोगों ने ऋषभ पंत के वनडे फॉर्मेट के आंकड़े सामने रखकर उन्हें एक खराब खिलाडी बताया.

खराब प्रदर्शन के बाद भी मिल रहा मौका

दरअसल टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो अपने बल्ले से कमाल दिखाने में पूरी तरह फ्लॉप है, इस खिलाड़ी को हर बार टीम में मौका दिया जा रहा है. संजू सैमसन द्वारा को टीम मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर भी लोगों का गुस्सा बार-बार देखने को मिला जहां अब लोगों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसंग के आंकड़े भी मिलाने शुरू कर दिए हैं.

इन खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 51 रन, श्रेयस अय्यर ने 49 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके अलावा कप्तानी कर रहे शिखर धवन 28, शुभ्मन गिल 13, ऋषभ पंत 10, सूर्यकुमार यादव 6 और दीपक हुड्डा ने 12 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli की शानदार वापसी से दहशत में है इंग्लैंड का ये खतरनाक गेंदबाज