महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल तक जाने में मदद कर सकता है पाकिस्तान, रचना होगा इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल तक जाने में मदद कर सकता है पाकिस्तान, रचना होगा इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास
महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. बीते दिन यानी 20 फरवरी को भारतीय टीम की भिड़त अयरलैंड से हुई, जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब संभावनाएं हैं की सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त देखने मिलेगी, लेकिन फिलहाल इस बात को लेकर कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है.
क्रिकेट में कब किस वक्त क्या हो जाए और कब बाजी पलट जाए इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. आज यानी 21 फरवरी को शाम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच है जिसमें कुछ फेर बदल देखने मिला तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने नहीं होने वाली है.
आपको बता दें इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 23 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं संभावनाएं हैं की सेमीफाइनल में भारतीय टीम की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से होगी जो की टल भी सकता है चलिए जानते हैं आखिर कैसे.
टल सकता है भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कभी भी बाजी पलट सकती है और कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसी के चलते इस खेल को अनिश्चिनताओं का खेल भी कहा जाता है. भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है लेकिन इस आंकड़ें में बदलाव हो सकता है अगर आज होने वाले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बड़े मार्जिन से जीत जाए.
ये होगा कैसे, तो अगर आज पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड से बल्लेबाजी की तो उसे जीत कम से कम 73 के अंतर से हासिल करनी ही होगी. लेकिन अगर इंग्लैंड द्वारा दिए गए टारगेट को चेज किया तो ओवर समाप्ति के 65 गेंदों पहले ही लक्ष्य हासिल करना होगा.
Also Read : मैदान से बाहर Australia की ये महिला क्रिकेटर चलाती हैं ट्रक, वायरल विडियो की हो रही है खूब प्रशंसा
पाकिस्तान ने चौंकाया तो मिट सकते हैं कयास
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में होने के कयास गलत हो सकते हैं अगर आज पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो. हालांकि ऐसा होना बेहद मुश्किल है क्योंकि बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम करने के लिए को शर्तें हैं उन्हें पूरा करना पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद मुश्किल तो है ही साथ ही नामुमकिन भी है.
मगर अगर ऐसा हो जाता है तो इंग्लैंड दुसरे नंबर पर आ जाएगी और भारतीय टीम पहले नंबर पर जिससे की सेमीफाइनल का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न हो कर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.