जब Rohit Sharma से मिलने मैदान में घुस गया फैन, कप्तान के इस अंदाज से चारो तरफ हो रही है वाह-वही
जब Rohit Sharma से मिलने मैदान में घुस गया फैन, कप्तान के इस अंदाज से चारो तरफ हो रही है वाह-वही
Rohit Sharma Fan Viral Video: भारत ने रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के दौरान का है. एक युवा फैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिलने मैदान के अंदर जा पहुंचा. उस वक्त रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय कप्तान का स्कोर 50 के आसपास था. फिर क्या था… उस फैन को पकड़ने के लिए सिक्योरिटी गार्ड पीछे दौड़े. उस दौरान सिक्योरिटी युवा फैन से सख्ती से पेश आ रहे थी, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मामले को आसानी से सुलझा लिया.
‘बच्चा है, जाने दो…’- Rohit Sharma
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के 10वें ओवर का है. दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड ने जब उस फैन को पकड़ लिया और सख्ती से पेश आने लगे तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि बच्चा है, जाने दो… जिसके बाद उस युवा फैन को ग्राउंड के बाहर ले जाया गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस लगातार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रोहित शर्मा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और टीम इंडिया के कप्तान की स्प्रिट की सराहना कर रहे हैं.
Moment of the day 😍♥️#RohitSharma || @ImRo45 pic.twitter.com/osrd1n3GMZ
— ᴊᴀɢᴅɪꜱʜ ɢᴀᴜʀ🇮🇳 (Fan Account) (@jagdish_ro45) January 21, 2023
Raipur
A child broke the security circle to meet Rohit Sharma in Raipur in Running OdI…
Rohit Sharma said “don’t say anything to the child”@ImRo45 pic.twitter.com/ptHYUYj11Z— Govind Gurjar (@Gurjarrrrr) January 21, 2023
A fan invaded and Rohit Sharma told the security to just let me go, “he’s a kid”.#RohitSharma #ICC #IndvsNZ2ndODI pic.twitter.com/11ae0TERUJ
— avinash madiwal (@madiwal_avinash) January 21, 2023
Great man Rohit.
— J.Karuppaiah J.K.Thanjavur 614612. (@J614612) January 21, 2023
टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे
वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. इस तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. दूसरे वनडे में भारतीय टीम को जीत के लिए 109 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने महज़ 20.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लंबा स्पेल करना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेनी है, इस बात का हमेशा ख्याल रखना होगा. इसके अलावा मैं अपने खेल में बदलाव करना चाहता हूं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि मुझे पता है बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहा हूं, लेकिन इस बात को लेकर मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं.