Yuzvendra Chahal ने अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज़ शम्सी को मारा जोरदार लात, वायरल हुआ वीडियो
Yuzvendra Chahal ने अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज़ शम्सी को मारा जोरदार लात, वायरल हुआ वीडियो
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अक्सर खेल के मैदान पर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर खूब चर्चा में छाए रहते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी के साथ एक ऐसा मजाक किया कि यह कैमरा में कैद हो गया और लोग जमकर इस वीडियो पर मजे लेते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वायरल वीडियो में इन दो खिलाड़ियों के अलावा आसपास कई खिलाड़ी खड़े हैं जो जमकर मजा ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जब साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी चल रही थी उस दौरान मैच को फ्लडलाइट में आई परेशानी के बाद थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. इस बीच यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कैमरे में कैद हुए और वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ऋषभ पंत, क्विंटन डिकॉक, एडन मार्क्रम और तबरेज शम्सी एक साथ खड़े हैं तभी चहल (Yuzvendra Chahal) भी उनके पास पहुंच जाते है. यूजी चहल मस्ती करते है और वह तबरेज शम्सी को अपने घुटनों से किक करते कैमरे में कैद हो जाते हैं.
Yuzi bhai 😂#INDvSA #CricketTwitter pic.twitter.com/CTkXqpw2A5
— …… (@Brahman_Kuldip) October 2, 2022
अभी तक नहीं मिला मौका
दरअसल यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और तबरेज शम्सी के बीच यह एक हंसी मजाक का वीडियो था जो अकर खेल के मैदान पर देखा जाता है लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को पूरी तरह मजा आ गया. आपको बता दें कि अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टी-20 मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है जहां उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन पर भरोसा जताया जा रहा है जिन्होंने दोनों मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी भी की है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सीरीज जीतकर आलोचकों को दिया करारा जवाब, मैच के हीरो भी बने
तीसरे मुकाबले में मिल सकती है जगह
देखा जाए तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां तीसरा मुकाबला भले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए इज्जत बचाने वाला हो सकता है लेकिन भारत के लिए यह केवल औपचारिकता मुकाबला होगा जिसमें रोहित शर्मा यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दे सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजेंद्र चहल अपनी खराब गेंदबाजी की वजह से खूब चर्चा में आए थे जिन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया था. यही वजह है कि उन्हें अभी बाहर रखा गया है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए Team India में मौजूद हैं ये 5 खतरनाक खिलाड़ी, सारा दारोमदार उन्हीं के कंधों पर