AUS vs ZIM: जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया
AUS vs ZIM: जिंबाब्वे ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के बीच हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे ने जो कमाल दिखाया है वह आज से पहले कभी भी देखने को नहीं मिला. यही वजह है कि यह सीरीज हमेशा के लिए यादगार बन चुकी है. बता दे कि जिम्बाब्वे ने आखिरी मुकाबले में 66 गेंद रहते मुकाबला खत्म करके जीत हासिल कर ली और सुनहरे अक्षरों से इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज किया. आखिरी मुकाबले में कई ऐसे दृश्य देखने को नजर आए जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी जिससे जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ZIM) के बीच हुआ मुकाबला हमेशा के लिए यादगार बन गया.
रोचक रहा मुकाबला
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ZIM) के बीच खेले गए वनडे सीरीज कई मायने में अहम माने जा रहे हैं जहां जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में उसके घर में पहली जीत है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में कभी भी नहीं हराया था. सबसे रोचक बात तो यह है कि इससे पहले इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिए थे जहां सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे की टीम जीतने में कामयाब रही.
शानदार रही जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई जिसने 31वें ओवर में 141 रन बनाया और सारी टीम ढेर हो गई. अकेले डेविड वॉर्नर ने 94 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऑस्ट्रेलिया की हार के पीछे एक अहम वजह यह थी कि डेविड वॉर्नर को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं चल पाया.
वहीं जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आए और ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 142 रन के लक्ष्य को 39 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. यही वजह है कि आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के बीच हुआ आखिरी वनडे मैच बेहद ही रोचक साबित हुआ.
यह भी पढ़ें- Asia Cup: मोहम्मद रिजवान ने टी-20 में पूरे किए 5000 रन, भारत को रहना होगा सावधान
ऑस्ट्रेलिया ने जीते शुरुआती दोनों मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के बीच हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का हौसला बुलंदियों पर था लेकिन उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि आखरी के वनडे मैच में उनके साथ ऐसी घटना हो जाएगी. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के बीच हुए आखरी मुकाबले में जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वही मिशेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन अगर ने एक-एक सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें- BCCI ने खरीदा था Neeraj Chopra का भाला, कीमत जान हो जाएंगे हैरान