Team India के लिए आसान नहीं होगी जिंबाब्वे सीरीज, आज इन 4 खिलाड़ियों पर रखनी होगी नजर
Team India के लिए आसान नहीं होगी जिंबाब्वे सीरीज, इन 4 खिलाड़ियों पर रखनी होगी नजर
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज 18 अगस्त यानि आज से हो रही है जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) जिंबाब्वे पहुंच चुकी है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है लेकिन जिंबाब्वे भी किसी से कम नहीं है. हाल ही में सीमित ओवर की सीरीज में बांग्लादेश को जिंबाब्वे ने मात दिया था जहां इस सीरीज में भारत (Team India) और जिंबाब्वे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इन खिलाड़ियों पर रखनी होगी नजर
भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) को सबसे ज्यादा ऑलराउंडर सिकंदर रजा से सावधान रहना होगा क्योंकि इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में दो मैच में शतक जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. ऐसे में यह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो दाएं हाथ के बल्लेबाज इनोसेंट काया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए जिंबाब्वे के लिए अहम भूमिका निभाई थी. इस खिलाड़ी ने अब तक छह वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 245 रन बनाए हैं.
इन गेंदबाजों से रहना होगा सावधान
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को खास तौर पर जिंबाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए रखनी होगी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे के कंधों पर जिंबाब्वे की पेस बॉलिंग का दारोमदार रहने वाला है. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कई मैचों में जिंबाब्वे को हारा हुआ मैच जिताया है. वहीं इसके अलावा 24 साल के रिचर्ड नगारवा की भी अहम भूमिका रहने वाली है. अभी तक इस खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए 22 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 24 विकेट हासिल किए हैं.
Team India की प्लेइंग इलेवन
भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni को बीसीसीआई ने दिया बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे दूसरे देश के लिए लीग